।। श्री गणेशाय नमः ।।

यदि आप यहाँ तक पहुँच गए है तो यह निश्चित है कि आपके पास श्रद्धा, अनुशासन, धैर्य, परिश्रम और श्री गुरुदेव कृपा आदि में बिलकुल भी कमी नहीं है । बस इन तत्वों को विशेष बनाने की आवश्यकता है और वो सब संस्थान बना कर देगा ।

जब आपने अध्ययन रूपी तपस्या करने का मन बना ही लिया है तो
संस्थान भी आपका साथ देने के लिए हमेशा तैयार है ।